यूपी समेत उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में लोगों को शीतलहर के साथ ही घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. ठंड के प्रकोप के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग को बदला गया है. गुरुवार सुबह राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मथुरा, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, गोंडा और अयोध्या में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और साथ ही कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है. आलम ये है कि लोगों को घने कोहरे और ठंड के बीच घरों से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है.
प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो है और इसका असर सड़क यातायात पर भी पड़ा है. वहीं कई ट्रेनों पर भी कोहरे की मार पड़ी है. बात अगर गुरुवार की करें तो मौसम विभाग ने तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने की भी भविष्यवाणी जारी की गई है.
UP News: कैंसर ठीक होने की उम्मीद में बच्चे को बार-बार लगवाई गंगा में डुबकी, मौत