Dress Code in Temple: छोटी काशी के नाम से मशहूर लखीमपुर खीरी के पौराणिक शिव मंदिर में भी अब ड्रेस कोड लागू हो गया है. मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस, स्टाइलिश बरमूडा समेत छोटे कपड़े पहनकर अब श्रद्धालु यहां नहीं आ पाएंगे. भक्तों को मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने की इजाजत मिलेगी. वरना उन्हें बाहर से ही दर्शन करने होंगे. इन नियमों का ऐलान मंदिर समिति ने किया है.
पोस्टर भी किए गए जारी
मंदिर समिति ने बाकायदा पोस्टर जारी कर कहा है कि भक्त अगर छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, फ्रॉक पहनकर आएंगे तो उन्हें मंदिर के बाहर से ही दर्शन हो पाएंगे. अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मोबाइल पर भी पाबंदी
मंदिर समिति ने मोबाइल चलाने पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिससे बाकी भक्तों का ध्यान न भटके.
लोग मर्यादित आचरण करें- मंदिर समिति
शिव मंदिर गोस्वामी प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष जनार्दन गिरि ने बताया कि, 'पिछले कई सालों सेमंदिर प्रबंध समिति को शिकायतें मिल रही थी किसी पूजा के दौरान पुरुष और महिलाएं अमर्यादित वस्त्र पहन कर आ रहे हैं, जो हमारी परंपरा के अनुकूल नहीं है. हम ये चेतावनी नहीं बल्कि निवेदन कर रहेहैं कि धार्मिक परिसर को आधुनिकता से दूर रखा जाए. लोग मर्यादित आचरण करें.
रील बनाने पर भी लगी पाबंदी
मंदिर समिति ने ड्रेस कोड के साथ ही शिव मंदिर में अब सेल्फी और रील बनाने पर भी पाबंदी लगा दी है. अभी तक तमाम श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के बहाने सेल्फी लेते थे. यहां तक कि मंदिर की तमाम रील भी बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे. अध्यक्ष जनार्दन गिरी ने कहा है कि इन हरकतों से अन्य श्रद्धालुओं का ध्यान भंग होता है. इसलिए मंदिर के परिसर में अब ये सब नहीं हो सकेगा. वालेंटियर रील बनाने वालों को रोकेंगे.
ये भी पढ़ें: Ayodhya और काशी ने पाया लक्ष्य, अब ब्रज भूमि की बारी- CM Yogi