UP News: गुरुवार को ED ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर छापेमारी की. इसी कड़ी में ईडी की टीम इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी पहुंची. इरफान के भाई रिजवान सोलंकी भी फिलहाल जेल में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने जांच शुरू करते ही घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. अर्द्धसैनिक बलों ने इरफान सोलंकी के आवास को घेरा हुआ है और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही. खबर है कि उनके आवास का CCTV कनेक्शन भी काट दिया गया है.
महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी के खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आएगा. खबर है कि महिला की जमीन हड़पने और उनके प्लॉट में आग लगाने के मामले में इरफान सोलंकी जेल की सजा काट रहे हैं. फर्जी आधार कार्ड मामले में भी इरफान सोलंकी के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.