बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने शुक्रवार को हाजी इकबाल की 4,400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. ये संपत्तियां अब्दुल वाहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. ईडी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम कुर्की का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद 121 एकड़ जमीन और विश्वविद्यालय की इमारत को जब्त किया गया. बता दें कि हाजी इकबाल फरार है. माना जाता है कि वह दुबई में छिपकर बैठा है.
हाजी इकबाल पर अवैध खनन के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई तरह के गंभीर आरोप हैं. उसके खिलाफ देश की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. ईडी ने उसकी जिस ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त किया है, उसकी इमारत एवं जमीन की कीमत लगभग 4,440 करोड़ रुपए है. मोहम्मद इकबाल के चार बेटे हैं. बेटों और भाई के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं और वे जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया, कुतुल इलाके में मुठभेड़ जारी