वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ अपना नामांकन वापस लेने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम की मिमिक्री करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि श्याम रंगीला एक नंबर डायल करते हैं और ये नंबर 'नीतीश जी पलटू राम' के नाम से सेव है. इसके साथ ही श्याम रंगीला चंद्रबाबू नायडू को भी फोन लगाते दिखे.
श्याम रंगीला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा सीट जीत चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के अजय रात को डेढ़ लाख वोटों से हराया है.
बता दें कि मतगणना के रुझानों के बीच ही खबर सामने आई कि शरद पवार ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की. हालांकि शरद पवार ने कॉल की बात को एक सिरे से खारिज कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh: डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने जीता चुनाव