Farmers Protest 2.0: हजारों किसानों का ये रैला...बैरिकेडिंग तोड़ता हुआ मेरठ कलेक्ट्रेट में घुस रहा है. और इस भीड़ की अगुवाई कर रहे हैं खुद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait). जो MSP की मांग पर अड़े पंजाब के किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. राकेश टिकैत खुद भी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'ये दिल्ली जाने का ट्रायल है. दिल्ली नजदीक है और पंजाब दूर है, इसलिए हम यहां पर ट्रैक्टर चला रहे हैं. दिल्ली जाने का ट्रायल कर रहे हैं.'
राकेश टिकैत बोले, 'दिल्ली नहीं आने दे रहे तो इलेक्शन में हम भी उनको गांव नहीं आने देंगे. आंदोलन को कुचलने का काम करेंगे तो उन्हें गांव में कौन आने देगा? वे अगर हमारे लिए कील लगाएंगे तो हम भी अपने गांव में कील लगा देंगे. हमें भी अपने गांव की बैरिकेडिंग करनी होगी.'
ये भी पढ़ें: Farmers Protest 2.0: हरियाणा पुलिस की पंजाब से अपील, 'किसानों का बुलडोजर जब्त करें'