Agra Fire: आगरा के सिंधी बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी अमंगलकारी साबित हुआ. दरअसल, यहां शार्ट सर्किट होने से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते भयानक आग कई दुकानों में फैल गई. जानकारी के मुताबिक, 6 दुकानें आग की चपेट में आ गई. जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे़ 4 बजे टोरंट पावर के बॉक्स में शार्ट सर्किट हुआ. बॉक्स से बहुत तेज चिंगारी निकली...और इस चिंगारी से कपडे़ की दुकानों ने आग पकड़ ली.
तो ऐसे फैली आग...
दुकान में लकड़ी के पार्टीशन होने से कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं. धीरे-धीरे कुल छह दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया. जिसमें अशोक आप्टिकल, रेडीमेड कपड़े वाले, दुर्गा बैंगल, काजल सूट कलेक्शन, भवानी गारमेंट्स, एम ट्यूब दुकान को आग ने चपेट ने ले लिया. एफएसओ सोम दत्त सोनकर ने बताया आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था.
ये भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से मांगा खाना, हुई देरी तो कर दी हत्या और फिर खुद कर ली आत्महत्या