Uttar Pradesh Ram Mandir: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इसके लिए अयोध्या धाम में लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलला की जिस मूर्ति को स्थापित किया जाएगा उसे मंदिर परिसर में पहुंचा दिया गया. इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा से कार्यक्रम से पहले भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है. गर्भगृह में रखे गए रामलला की मूर्ती की पहली झलक देखने को मिली है.
प्राण प्रतिष्ठा का का अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो चुका है. वहीं 17 जनवरी (बुधवार) को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था. अब उसे क्रेन के सहारे गुरुवार को गर्भगृह में पहुंचाया गया है. हालांकि पहले रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में घुमाने की योजना थी लेकिन मूर्ति की वजन की वजह से अब रामलला की 10 किलो चांदी की मूर्ती को परिसर में घुमाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: U.P. MLC bypoll: UP विधान परिषद उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान ने भरा पर्चा, CM योगी भी रहे मौजूद