UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 चार्टर्ड फ्लाइट के उतरने की उम्मीद है. अयोध्या से अहमदाबाद के लिए एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट सेवा के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन आयोजित समारोह में योगी ने ये बात कही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास भी रिसीव किया.
इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे. जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है. मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाईअड्डे संचालित करेंगे."
Ram Mandir: कांग्रेस के मंत्री ने किया 22 जनवरी को अयोध्या जाने का ऐलान, RSS को कहा थैंक्यू