गैंगस्टर और गर्लफ्रेंड की कहानी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, नोएडा पुलिस दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और उसके गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान गैंगस्टर रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा चर्चा में है. नोएडा पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान रवि काना की ओर से गिफ्ट में मिले काजल झा के 100 करोड़ रुपये के बंगले को भी सील कर दिया है. यह बंगला साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा नौकरी तलाश में कुछ साल पहले दिल्ली आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात गैंगस्टर रवि काना से हो गई. कहा जाता है कि रवि से मिलने के कुछ दिन बाद ही काजल झा उसके गिरोह में शामिल हो गई और गैंग की सबसे अहम सदस्य बन गई. इतना ही नहीं काज ने धीरे-धीरे रवि की सभी बेनामी संपत्तियों का हिसाब-किताब रखने लगी. खास बात यह है कि काजल झा को दिल्ली-एनसीआर का लेडी डॉन भी कहा जाता है.