General Election 2024: यूपी (Uttar Pradesh) में कांग्रेस (Congress) का गढ़ कही जाने वाली सीट अमेठी और रायबरेली (Amethi-Raebareli) की कमान इन दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हाथों में है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव लगातार छोटी-छोटी जनसभा के जरिए पार्टी का जनाधार मजबूत करने में जुटी हैं.
इस कड़ी में उन्होंने मंगलवार को अमेठी के एक अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना.
हालांकि अब प्रियंका गांधी के अस्पताल दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि रायबरेली से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अमेठी सीट से पार्टी की पुराने वफादार केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
खास बात यह है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के साथ अखिलाश यादव की समाजवादी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.