General Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जिस तरह के भाषण दे रहे हैं, विपक्ष के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वे अपनी असलियत दिखा रहे हैं. मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं. अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए.'
उन्होंने कहा, 'देश आपका परिवार है, परिवार समान है. परिवार का जो मुखिया होता है, वो हमेशा परिवार के सदस्यों के प्रति आंखों में एक शर्म रखता, उसे नहीं खोनी चाहिए. पीएम मोदी बौखलाहट में आ गए हैं.'
बता दें कि शनिवार को बिहार के पाटलिपुत्र में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा."
इसे भी पढ़ें- PM Modi ने Kejriwal पर किया पर्सनल अटैक ! बोले- AAP के आका की पत्नी भी...