आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए 23 मई को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और सपा ने अपनी पूरी ताक झोंक दी. गुरुवार को निरहुआ के समर्थन में रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, अपर्णा यादव समेत कई भोजपुरी स्टार शामिल हुए. जिसमें आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, अक्षरा सिंह समेत कई हस्ती निरहुआ के समर्थन में मैदान में कूद गए हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस के अलावा भोजपुरी फिल्म जगह से जुड़े रितेश पांडेय, अरविंद अकेला ‘कल्लू’, संजय पांडेय और मनोज टाइगर उर्फ बताशा चाचा रोड शो में शामिल हुए. उन्हें देखने के लिए करीब 2 किमी तक जाम लग गया.
निरहुआ ने कहा, 'ये लोग कभी अपनी हार स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से पूरे देश से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी.' वहीं, अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा-आज बहुत ही खुबसूरत तरीके से आजमगढ़ की धरती 'राममय' हुई है.
इसे भी पढ़ें- Bomb Threat: DU के इन दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस की जांच शुरू