कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार किया है. इसके साथ ही खरगे ने मोदी ने आरोप को खारिज कर दिया.
खरगे ने कहा, 'हमने आज तक बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया है. चुनाव आयोग को भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. प्रधानमंत्री खुद ऐसा कर रहे हैं. वह लोगों को भड़का रहे हैं.'
बता दें कि एक दिन पहले 17 मई को यूपी के बाराबंकी में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था, 'अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त कर देगी. मोदी ने कहा, "अगर एसपी और कांग्रेस सत्ता में आए तो राम लला फिर से तंबू में होंगे और वे राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगे. उन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं चलाना है.'
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024 : फर्जी परीक्षार्थियों और एजेंटों के गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार