Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर में सोमवार को हुए बस हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री AK शर्मा और अनिल राजभर को गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचने को कहा है.
बता दें कि 11 मार्च को 50 बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया. जिससे भीषण आग लग गई. लोगों को बाहर निकलने का वक्त तक नहीं मिला और जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के बुरी तरह से झुलसने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी. हादसे के बाद आस-पास के लोग आए. कुछ लोग बस से भी कूदकर बाहर आए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई बस के नजदीक नहीं जा सका.
शासन का निर्देश है कि हादसे में झुलसे लोगों को हर हाल में बचाने का प्रयास किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो वाराणसी या पीजीआई में इलाज कराएंगे.
इस मामले में SP ओमवीर सिंह ने कहा कि ये प्रशासनिक और बिजली विभाग का फेल्योर है. उन्होंने कहा कि तार नीचे रहने के चलते हादसा हुआ है. बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. इसके साथ ही जिस किसी की भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जरूर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Ghazipur में बस में दौड़ा 11000 वॉल्ट का करंट, बस में लगी भयंकर आग, कई लोग जिंदा जले