UP News: यूपी के नोएडा में मौजूद GIP मॉल के अंदर एक युवक की मौत की ख़बर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो GIP के Worlds of Wonder Water Park में 25 साल के एक युवक की मौत हो गई. जो दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ आया था. मृतक की पहचान धनंजय माहेश्वरी के रूप में हुई है.
स्लाइडिंग के दौरान तबीयत खराब हुई
युवक के साथ मौजूद दोस्तों ने बताया कि स्लाइडिंग के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और वो वाटर पार्क से बाहर आकर जमीन पर बैठ गया. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस दौरान धनंजय बेसुध होकर जमीन पर लेट गया. इसके बाद दोस्त किसी तरह धनंजय को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का बुरा हाल, पुलिस कर रही जांच
नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
4 दोस्तों के साथ आया था धनंजय
दिल्ली के आदर्श नगर के रहने वाले संजय माहेश्वरी का 25 साल का बेटा धनंजय माहेश्वरी रविवार सुबह 11 बजे घर से नोएडा के लिए निकला था. उसके साथ चार दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा भी थे. पांचों दोस्त दोपहर में सेक्टर-38ए स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर पार्क पहुंचे. इस दौरान सभी दोस्त वाटर पार्क में मौज मस्ती कर रहे थे, तभी धनंजय की तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें: 'Hindu Marriage में कन्यादान जरूरी नहीं है...' Allahabad High Court ने आखिर क्यों कही ये बात?