उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जागरण के दौरान एक नाबालिग लड़की ने स्टेज पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़कियों ने मंच पर भगवान का भजन गा रहे गायक पर काले कपड़े भी फेंके. इस घटना पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स में शिकायतकर्ता के हवाले से बताया गया कि जागरण में मौजूद लोगों को भी ललकारने की कोशइश की गई...हिंदुओं को जान से मारने और दंगा करवाने की भी धमकियां दी गईं.
ग्राम प्रधान ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सभी 9 आरोपितों को देश विरोधी बताया है. वहीं 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालाँकि, लड़की के चाचा ने दावा किया कि किसी ने उनके समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद उनकी भतीजी ने मंच पर जाकर आपत्ति जताई.
Weather Today: कहीं ठंड तो कहीं बारिश का अनुमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल