उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है.
सरकार स्कूलों में पढ़ाई के के घंटे कम करने की तैयारी में है. राज्य सरकार स्कूल शेड्यूल में बदलाव लागू करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूलों में एक सप्ताह में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी और सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.5 घंटे के बीच कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसके अलावा महीने में हर दूसरे शनिवार कक्षाएं संचालित की जाएंगी जबकि दो शनिवार को अवकाश रखने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत कई बड़े बदलाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 करोड़ परिवारों को VHP करेगी आमंत्रित
इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तारीखों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना स्कूल बैग के स्कूल आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा. ये नयी नीति के तहत छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है