Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मानकों के मुताबिक एसटीपी यानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण और संचालन नहीं करने वाले 28 और बिल्डर सोसाइटियों को नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है. प्राधिकरण ने अपने नोटिस में कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. ये कार्रवाई लीज डीड की शर्तों के मुताबिक होगी. इससे पहले प्राधिकरण ने 37 आवासीय सोसाइटी को नोटिस जारी किया था.
दरअसल ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार से शिकायत की थी कि एसटीपी से शोधित किए बिना ही सीवरेज को नाले में बहाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सर्वे में भी कई सोसाइटीज में बने एसटीपी मानकों के अनुरूप नहीं मिले जिसके बाद ये नोटिस जारी किया गया है