Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात तेज बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. मलबे में दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हो गए. ADM सिटी अतुल कुमार ने बताया, मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव का है. हादसे के समय बच्चे खेल रहे थे. दीवार गिरने से मलबे में 8 बच्चे दब गए. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि पांच अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि हादसे में आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष ), हुसैन (5 वर्ष), आदिल (8 वर्ष), अलफिजा (2 वर्ष), सोहना (12 वर्ष), वासील (11वर्ष), समीर (15 वर्ष) के घायल होने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. इनमें से तीन बच्चों आहद, आदिल और अलफिजा को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस का कहना है कि बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2024 की हुई शुरुआत, गुफा में कितने दिन तक दिखते हैं बाबा बर्फानी?