GST के डिप्टी कमिश्नर को लखनऊ में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजिलेंस ने धनेंद्र कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. न्यूज एजेंसी PTI को लखनऊ यूनिट के SP ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत पूरे राज्य में लोक सेवकों के खिलाफ जाल बिछाकर कार्यवाही कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए रिश्वत रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और इस नंबर पर एक एक्सपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि ने फोन करके बताया कि वाणिज्य कर के उप आयुक्त ने उनकी कंपनी के जीएसटी रिफंड पास करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगी है.
एसपी के मुताबिक कंपनी ने करीब 20 लाख रुपये जीएसटी रिफंड का दावा किया था. यह रिफंड यहां वाणिज्यकर कार्यालय मीराबाई मार्ग (लखनऊ) में तैनात उपायुक्त (जीएसटी) जोन 20 धनेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा स्वीकृत किया जाना था.
UP News: अरुण गोविल, नूपुर शर्मा समेत इन नामों पर बीजेपी कर रही चर्चा- सूत्र