Gyanwapi Case: ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई अब 12 फरवरी को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रोहित रंजन अग्रवाल ने बुधवार को ढाई घंटे सुनवाई के बाद 12 फरवरी की तारीख तय की.
इसके साथ ही सुनवाई पर यूपी सरकार जवाब भी दाखिल करेगी. बता दें कि यूपी सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी थी.
बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने 1 फरवरी को ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में व्यास परिवार को पूजा-पाठ का अधिकार दिया था. उसी दिन ही मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल याचिका दायर कर दी थी.
मुस्लिम पक्ष ने पूजा-पाठ पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था. बता दें कि व्यास तहखाने में पीछले 31 साल से पूजा पाठ बंद था. लेकिन हाल ही में 24 जनवरी को तहखाने का ताला खोला गया और फिर पूजा पाठ शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें- Noida News: नाश्ता में कम मिला था 'टोस्ट', नाराज छात्रा ने की आत्महत्या