Hathras Stampede: हाथरस के रतिनाभपुर के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान मची भगदड़ में करीब 120 लोगों के मौत की खबर है. इसमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा है जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया गया. इन शवों की व्यवस्था देखने के लिए तैनात सिपाही रवि यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. वो क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य थे. बताया जा रहा है कि एकसाथ इतने शवों को देखकर वो काफी परेशान हो गये थे, जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी.
आपको बता दें कि भगदड़ की वजह से लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भाग रहे थे जिसकी वजह से महिलाओं और बच्चों की ज्यादा मौतें हुई. घटना को लेकर गुस्साएं लोगों ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है. घटना में सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस सत्संग में व्यवस्था से ज्यादा लोग मौजूद थे. गर्मी और उमस से निपटने की व्यवस्था भी नहीं की गई थी. कहा जा रहा है कि समापन के दौरान बाबा से मिलने के लिए लोग जा रहे थे जिसकी वजह से भगदड़ मची.
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई गयी. बताया जा रहा है कि सत्संग स्थल पर गर्मी और उमस काफी थी जिससे लोग बेहोश होने लगे. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50- 50 हजार रुपए देने का एलान किया है.