Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत के बाद कई तरह के सवाल उठाए हैं. इस बीच बाराबंकी (Barabanki) की कोर्ट ने बांदा जेल के अधिकारी को तलब किया है. अब कोर्ट के सामने जेल अधिकारी ये बताएंगे कि मुख्तार अंसारी की ज्यूडिशियल कस्टडी में मौत कैसे हुई. बता दें कि वकील रणधीर सिंह ने बांदा जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने की भी मांग की है. वकील की दलील है कि मुख्तार की मौत की वजह जानने के लिए ये जरूरी है.
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की मौत पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को उस मामले को बंद कर दिया जिसमें उसने 24 साल पुराने एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा खुद को पांच साल कारावास की सजा सुनाए जाने के फैसले को चुनौती दी थी. गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए सजा के खिलाफ अपील दाखिल की थी.
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल के अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
JDU Song: भोजपुरी संग हिन्दी का तड़का ! Viral हो रहा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कैंपेन सॉन्ग