उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां ज़ोरों-शोरों से जारी है. सोमवार यानि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य कार्यक्रम होने वाला है. इसी बीच इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की झलक दिखाई है. इसरो ने अपने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके ये तस्वीरें ली हैं. भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरीज के सैटेलाइट के जरिये ली गई इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में फैले राम-जन्मभूमि स्थल को देखा जा सकता है. अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं.हालांकि तब से अयोध्या में घने कोहरा छाए रहने के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल हो गया.
इन सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी को साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी दिख रहा है.
भारत के पास फिलहाल अंतरिक्ष में 50 से अधिक उपग्रह हैं, और उनमें से कुछ का रिज़ॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है. इन तस्वीरों को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने प्रोसेस्ड किया है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: जानिए कौन है रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज