Agra IT Raid: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां तीन जूता व्यापारियों (shoe traders) के ठिकानों पर छापेमारी (raid) की गई, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 40 करोड़ की नकदी मिली है, बाकी कैश अब भी गिना जा रहा है. इतनी भारी मात्रा में मिले नोट गिनते गिनते अधिकारी और कर्मचारी थक गए.
किन व्यापारियों के यहां चल रही है रेड ?
टैक्स में हेर फेर की सूचना मिलने के बाद इनकम टैक्स की टीम फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की जांच अभी भी कर रही है. आगरा के सुभाष बाजार स्थित बीके शूज और धाकरान चौराहे पर स्थित मंशू फुटवियर पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई अभी भी चल रही है.
सिर्फ 500 के नोटों की गड्डियां मिल रहीं
आईटी विभाग की ओर से बरामद किए गए कैश में सिर्फ 500 रुपये के नोट नजर आ रहे हैं. कमरे के पलंग, कुर्सी और मेज हर जगह 500 के नोटों का बंडल नजर आ रहा है. आगरा में जूता व्यापारियों के यहां इस छापेमार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया. आय से अधिक संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स विभाग आगरा सहित कई दूसरे जगहों पर भी छापे मार रही है.
ये भी पढ़ें: J&K: आतंकी हमलों से दहल उठी घाटी, शोपियां में BJP नेता की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल पर फायरिंग