Kanpur: कानपुर में 8 साल पहले हुई शादी में पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला के पिता अपने बेटी को ससुराल से विदा करा कर लाए. हाथ में शादी की चुनरी लिए पिता अपने सगे-संबंधियों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे. घर के दरवाजे पर वही चुनरी बांधी, जिस चुनरी से बेटी को विदा किया था. इसके बाद बेटी को साथ मायके ले आए. पिता ने कहा कि जिस बेटी को बहू बनाकर ससुराल भेजा था, उसे फिर से बेटी बनाकर घर लाए हैं. बेटी और नातिन की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे.
कानपुर के सविता निराला में रहने वाले अनिल कुमार की बेटी उर्वी (36) की शादी 8 साल पहले आशीष रंजन से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद से ही उर्वी के ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. ससुरालीजन आए दिन उर्वी से मारपीट करते थे.
उर्वी को बेटी होने के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई. जिससे तंग आकर उर्वी ने तलाक लेने का निर्णय लिया. 28 फरवरी 2024 को उर्वी और आशीष का तलाक हो गया.
29 अप्रैल को अनिल अपनी बेटी को ससुराल से लेने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच गए. जिस चुनरी के साथ उन्होंने बेटी को विदा किया था, उस चुनरी को उन्होंने ससुराल के गेट पर ही बांध दिया. ससुराल से विदा लेते समय उर्वी के आंखों में भी आंसू आ गए, वो भावुक हो उठीं. उर्वी के पिता ने बताया कि वो अपनी नातिन और बेटी उर्वी की जिम्मेदारी उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें- UP News: गाड़ियों का काफिला, गले में नोटों की माला...कुछ इस तरह हुआ UPSC क्रैक करने वाले पवन का स्वागत