Viral Video: इंसान ही नहीं जानवर भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड में कांप रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय में हीटर के सामने बैठे एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. एसआई अशोक कुमार गुप्ता की नजर बंदर पर पड़ी तो उन्होंने उसे भगाया नहीं. इसके बजाय एसआई ठंड में बंदर की मदद करते नजर आए.
वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार गुप्ता बंदर को दुलारते भी नजर आ रहे हैं. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर इसके बारे में पोस्ट किया है.
पुलिस कमिश्नरेट ने लिखा, ''सर्दी से ठिठुरता एक बंदर जब अचानक पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय के अंदर घुस आया और हीटर के सामने आकर बैठ गया, तो ड्यूटी पर तैनात SI अशोक कुमार गुप्ता ने उसकी परेशानी समझ कर बैठे रहने दिया और प्यार से सहलाया भी. थोड़ी देर बाद बन्दर भी बिना कुछ नुकसान पहुंचाये आराम से चला गया.''
Ayodhya में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की पहली झलक, देखिए वीडियो