Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश भी दिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
Unnao Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, उन्नाव में घने कोहरे की वजह से टकराई 6 गाड़ियां