यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी' Know your Army महोत्सव का उद्घाटन किया. जिसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना देश के 140 करोड़ लोगों की शक्ति और साहस का प्रतीक है.और आगे कहा कि एक मजबूत सेना ही एक सुरक्षित एवं संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है.
सीएम योगी ने पहली बार देश की राजधानी से बाहर लखनऊ में आयोजित किए जा रहे Know your Army महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि ये गर्व की बात है कि लखनऊ स्थित मध्य कमान को इस समारोह के लिए चुना गया है.सीएम योगी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया.
इस दौरान सिख रेजिमेंट के जवानों ने पंजाबी धुनों पर अपनी वीरता का प्रदर्शन किया.मुख्यमंत्री ने सेना के उपकरणों और अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का दौरा किया. उन्होंने सैन्य अधिकारियों से विभिन्न हथियारों और सैन्य उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली.
ये भी देखें: 22 जनवरी तक सरकारी बसों में बजेंगे राम भजन: यूपी सरकार