UP Crime News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 17 साल की लड़की ने अपनी आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने कथित तौर पर पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनी आरोपी की दुकान को भी बुलडोजर से गिरा दिया है. पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा नाबालिग पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करने पर किशोरी ने यह कदम उठाया. संपूर्ण नगर कोतवाली के एसएचओ सियाराम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
मृतक लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्य नाबालिग पर आरोपी के साथ 'निकाह' करने के लिए जोर दे रहे थे. मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उसकी बहन को प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा था.