वाराणसी के मणिकार्णिका घाट पर हैरान करने वाला वीडियो सामने आया जहां पिता की चिता पर बेटे ने शराब चढ़ाई. पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने चिता पर बनारसी पान के साथ बीड़ी भी रखी. बेटे ने कहा कि उसने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए ये औपचारिकता पूरी की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. श्मशान घाट पर आए लोग बेटे को ऐसा करते देख काफी हैरान रह गए और वो भौंचक्के होकर इस औपचारिकता को पूरा होते देखते रहे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया.
'चिता पर शराब डालने की थी इच्छा'
बेटे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, पिता ने इच्छा जताई थी कि उनकी चिता पर शराब डाली जाए साथ ही बीड़ी और बनारसी पान भी चिता पर रखा जाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जलती चिता पर शराब डाल रहा है और बनारसी पान के साथ बीड़ी का भी चढ़ावा चढ़ा रहा है.
इस मान्यता का करते हैं पालन
बता दें कि बनारस में चिता पर मृतक की पसंद के सामान जलती चिता पर रखने की मान्यता है जिसे बखूबी निभाया जाता है. अहम ये है कि वाराणसी के मणिकार्णिका घाट पर अक्सर शव लेकर आए परिजन ढोल-नगाड़ा बजाते हुए चिता को अग्नि देते हैं. आत्मा की शांति के लिए चिता पर दैनिक भोग की वस्तुओं को रखा जाता है.
ये भी देखें: कुत्ते को शराब पिलाने का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस