Lok Sabha Election: गोरखपुर की समाजवादी पार्टी कीी उम्मीदवार काजल निषाद की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें हार्ट अटैक के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं.
काजल निषाद के पति संजय निषाद ने जानकारी देते हुए बताया है काजल को चुनाव प्रचार के दौरान चक्कर आ रहे थे और वो बेहोश हो गयी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक काजल निषाद की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. काजल निषाद साल 2012 में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि उन्हें मात खानी पड़ी थी लेकिन निकाय चुनाव में वो समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव में उतरीं और उन्हें फिर मात मिली. इस बार वो एसपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.