Lok Sabha Elections: रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'देश की बिजली, देश का पावर, देश के कोयले के खदान तक सब कुछ बीजेपी ने इन्हें (अडानी-अंबानी) को दे रखी है, क्योंकि इनकी उनसे सांठ-गांठ है. बीजेपी ने उन्हें देश की सारी संपत्ति दे रखी है. बदले में भाजपा की पार्टी पिछले 10 सालों में देश नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है.'
प्रियंका ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी की 55 सालों की सरकार थी, लेकिन 55 सालों में कांग्रेस, दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बन पाई, इन्होंने 10 सालों में ये कैसे कर दिया?'
इसे भी पढ़ें- General Election: अमेठी में अस्पताल पहुंचीं प्रियंका गांधी, मरीजों से की मुलाकात