Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक तरफ 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा का INDI गठबंधन है. कांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया. पहले देश को बांटा और अब कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि हम भारत में संपत्ति का सर्वे करवाएंगे. अगर आपके बाप-दादा ने 4 कमरों का घर बनाया है तो आप 2 कमरो में रहो, 2 कमरे कांग्रेस और सपा के अधिकार में चला जाएगा. पहले देश को बांटा, आज आपकी संपत्ति को बांटने की साजिश ये लोग कर रहे हैं."
शनिवार को सीएम योगी ने हाथरस में भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने सांसद राजवीर सिंह दिलेर के निधन पर शोक जताया. इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सपा और बसपा के शासनकाल में गरीब भूखे मरते थे. आज 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा, 'हाथरस भाजपा की विनिंग सीट है. साल 1991 से लेकर अब तक भाजपा यह सीट लगातार जीतती आ रही है. इस बार पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया और सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर उनके स्थान पर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है.'
बता दें कि दो दिन पहले ही सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद HC से मिली जमानत, चुनाव लड़ने पर लगी रोक