Lok Sabha Elections: वाराणसी लोकसभा सीट से कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है. अब वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी कि 14 मई देर शाम को ही श्याम रंगीला ने पर्चा भरा था.
बता दें कि श्याम रंगीला मिमिक्री आर्टिस्ट हैं और वह पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की मिमिक्री करते रहे हैं. इसकी वजह से वह कई बार विवादों में भी आए.
कुछ दिनों पहले उन्होंने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उन्हें नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है. काफी विवादों के बाद 14 मई को उन्होंने पर्चा भरा था.
अब नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसर बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- सवालों में क्यों हैं श्याम रंगीला का नॉमिनेशन...जानना चाहता है नेशन ! Shyam Rangeela | Nomination