Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान किया था, लेकिन जयंत चौधरी के गठबंधन से बाहर होने के बाद कांग्रेस की सीटों में इजाफा किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर और
मथुरा में उम्मीदवार उतारेगी.
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, "अंत भला तो सब भला. गठबंधन होगा." सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, "कोई विवाद नहीं है."
बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज शाम लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Akhilesh Yadav: यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में होगा गठबंधन- अखिलेश