Lok Sabha Polls: समाजवादी पार्टी लखनऊ से अपना प्रत्याशी बदल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का टिकट कट सकता है. इनकी जगह पर दो लोगों का नाम रेस में चल रहा है, जिसमें लव भार्गव और डॉ. आर के ठुकराल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव, रविदास मेहरोत्रा से खुश नहीं हैं, क्योंकि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार उनकी अपेक्षा के मुताबिक नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि सपा ने बीते दिनों रामपुर, मुरादाबाद और मेरठ में भी प्रत्याशियों को बदले हैं. मेरठ में सपा ने पहले भानु प्रताप के नाम की घोषणा की, फिर अतुल प्रधान को टिकट दिया. इसके बाद उनका भी टिकट काटकर योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया.
इसे भी पढ़ें-Basti News: 13 साल की बच्ची को बहादुरी का मिला इनाम, आनंद महिंद्रा ने जॉब की ऑफर