Lok Sabha Polls: 'इस बार 400 पार नहीं, 400 हार...' ये सरकार एक तरफ तो भारत रत्न सम्मान दे रही है, लेकिन देश के किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे रही है. ये बोल हैं अखिलेश यादव के. मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव ने MSP का मुद्दा उठाया. अखिलेश यादव बोले- 'इस बार 400 पार नहीं, 400 हार.'
अखिलेश यादव ने चौधऱी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि 'ये वो जमीन हैं जहां भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जैसे महान नेता पैदा हुए हैं. ये वो जमीन है, जहां महेश सिंह टिकैत जैसे किसान नेता पैदा हुए हैं. ये वो जमीन है, जहां किसान अपने हक के लिए लड़ता है.'
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अप्रैल यानी कि सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी ने गाड़ी नहीं बढ़ाई, सिर्फ 100 नम्बर को 112 कर दिया.'
उन्होंने कहा कि यूपी की सड़कों पर एम्बुलेंस दौड़ रही हैं. पहले पुलिस के पास गाड़ी नहीं होती थी. पुलिस वालों को गाड़ी चलाने के लिए तेल नहीं मिलता था. बीजेपी ने गाड़ी नहीं बढ़ाई 100 नम्बर को 112 कर दिया. बीजेपी ने गाड़ी नहीं केवल नंबर बढ़ाए.
इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी