Lok Sabha Elections 2024: RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ जाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई पुख्ता ऐलान नहीं किया गया है. इसके बाद कयास लग रहे हैं कि आरएलडी और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग पर पेंच फंस गया है. इसे लेकर जयंत चौधरी ने कहा, "घोषणा (NDA के साथ गठबंधन की) होगी तो जानकारी मिल जाएगी."
वहीं किसान आंदोलन पर जयंत चौधरी ने कहा, "उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा. दोनों तरफ से धैर्य की आवश्यकता है. कोई हिंसा ना हो और उनकी बात मानी जाए."
इससे पहले जयंत चौधरी ने कहा था कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने की घोषणा के बाद उनकी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद एनडीए के साथ जाने का फैसला किया गया. जयंत चौधरी ने कहा कि पहले से कोई योजना नहीं थी और परिस्थितियों के कारण कम समय में निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Farmers Protest: किसान नेताओं पर नहीं लगेगा NSA, हरियाणा सरकार ने वापस लिया फैसला