यूपी (UP) में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बुलडोजर एक्शन जारी है. लखनऊ के अकबरनगर में प्रशासन ने अवैध तरीके से बनी मस्जिद, मदरसे पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान महानगर के इलाके में चप्पे-चप्पे पर चेक पोस्ट लगाकर उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया, जहां से कोई भी अकबरनगर तक जा सके. मस्जिद और मदरसे पर हुई इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन एक बात बता दें कि लखनऊ के अकबरनगर इलाके में मस्जिद और मदरसे के अलावा प्रशासन ने अवैध रूप से बने मंदिरों को भी गिरा दिया है. इस जगह पर 24.5 एकड़ में बने सभी अवैध निर्माणों को ढहाया गया है और यहां के लोगों को वसंत कुंज आवास योजना में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट का AC हुआ खराब, यात्रियों का हुआ गर्मी से बुरा हाल, देखें Video