UP News: दिल्ली एनसीआर के बाद अब लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की खबर मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक ईमेल भेजकर लखनऊ के एमिटी स्कूल को धमकी मिली. स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस के मुताबिक लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल में बम की खबर मिली थी.
स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस ये पता कर रही है कि ये ईमेल कहा से आया है और किसने भेजा है?