समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यावद बुधवार को लखनऊ के जय प्रकाश नरायाण इंटरनेशनल सेंटर पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें अंदर जाने की इजाज नहीं मिली, काफी देर तक अखिलेश यादव प्रशासन के सामने खड़े रहे. लेकिन एक वक्त के बाद उनका सब्र टूट गया और वह दीवार फांद कर अंदर घुस गए. अखिलेश यादव ने अंदर पहुंच कर जय प्रकाश नरायाण की मुर्ति पर माल्यार्पण किया.
इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है. अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही'.
बता दें आज यानी 10 अक्टूबर को 70 के दशक में संपूर्ण क्रांति का बिगुल फूंकने वाले जय प्रकाश नरायाण की जयंति है. इसी मौके पर माल्यार्पण करने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ के जय प्रकाश नरायाण इंट्रनेशन सेंटर पहुंचे थे.