Ayodhya Airport: अयोध्या में नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले 'अयोध्या जंक्शन' का नाम बदलकर 'अयोध्या धाम जंक्शन' कर दिया गया है.
अयोध्या में बने हवाई अड्डे को अबतक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नाम से जाना जा रहा था. अयोध्या एयरपोर्ट की एक बड़ी खासियत यह भी है कि ये मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यकरण के लिए भगवान राम के जीवन से लिए गए महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है.
Karnataka News: साइनबोर्ड पर 60% कन्नड़ भाषा के लिए अध्यादेश लाएगी कर्नाटक सरकार