यूपी के वाराणसी (Varanasi) में बढ़ती गर्मी से निजात पाने और बारिश के लिए एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया. यहां पूरे विधि विधान से मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई. लोगों का कहना है कि पौराणिक कथाओं के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि अगर बारिश करनी हो तो मेंढक मेंढकी की शादी करने पर इंद्र देवता खुश हो जाते हैं. फिर जमकर बारिश होती है. यही कारण है कि भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए वाराणसी के लोगों ने मेंढक और मेढ़की की शादी करा कर इंद्र देवता को प्रसन्न करने की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने की 108 जड़ी बूटियों से बनने वाले इस तेल की तारीफ, जानें इसे बालों में लगाने के फायदे