Mathura: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ब्रज वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी झिलमिल रोशनी में नहा गयी है. हर सड़क, चौराहे पर बस रामलला की धूम है. मथुरा-वृंदावन नगरनिगम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए नगर के मुख्य चौराहों पर अलग अलग कलाकृतियों और रंग बिरंगी झालरों से सजा दिया है.
राम मंदिर को लेकर जनता में भी काफी उत्साह है. कोई अपनी गाड़ी पर भव्य भगवा रंग फहरा रहा है तो कोई अपने घरों की ऐसे सजावट की है मानो दीपावली आ गई हो. अभूतपूर्व साज सजावट के साथ-साथ जगह-जगह भंडारे के आयोजन किया जा रहे हैं. वहीं यूपी में सरकारी स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं. नगर निगम मथुरा-वृंदावन भी अपना योगदान देने में किसी से पीछे नहीं है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वृंदावन में बांकेबिहारी को भगवान राम के स्वरूप में सजाया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी का श्रृंगार भगवान राम के स्वरूप में किया जाएगा. यह जानकारी ठाकुर बांकेबिहारी की सेवा से जुड़ी गोपी गोस्वामी ने दी है.
उन्होंने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी इस दिन प्रभु श्रीराम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. उन्होंने बताया कि इस दिन ठा. बांकेबिहारी का स्वर्ण-रजत श्रृंगार कर उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वरूप में सजाया जाएगा.
Mathura: 22 जनवरी को राममय नजर आएंगे वृंदावन में बांके बिहारी