बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है. मायावती ने आकाश आनंद को फिर से बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है.
शुक्रवार को बसपी की ओर से जारी पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी लिस्ट में आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर है. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा में आकाश आनंद एक बार फिर से दूसरे नंबर के नेता हो गए हैं.