Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का ऐलान किया है. मायावती ने 'इंडिया' और 'एनडीए' दोनों ही गठबंधन में शामिल न होने की घोषणा की है. बता दें कि बीएसपी सुप्रीम का आज जन्मदिन है. इसी मौके पर मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
मायावती ने कहा कि "हाल ही में, मैंने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है. इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं राजनीति से संन्यास ले सकती हूं. मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं राजनीति में बनी रहूंगी.''
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में कहा. "मुझे अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है. हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं. बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत है. हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं."