UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कासमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला और उसकी दो बेटियों की वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मामला रविवार शाम का है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि नरेश अपनी पत्नी मोना और दो बेटियों मनीषा और चारू के साथ रेहड़े (ठेले) से कंकरखेड़ा के अशोकपुरी जा रहा था. नरेश रेहड़ा चला रहा था और पत्नी और दोनों बेटियां पीछे बैठी थीं. कासमपुर रेवले फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा, तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई. रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया, जिससे रेहड़े में बैठी मोना और उसकी दोनों बेटियों की मौके पर मौत हो गई.