Mini Haridwar: मिनी हरिद्वार को जाने वाले गंगनहर घाट के प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गिरी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि मंदिर घाट के महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए बनाई गई चेंजिंग रूम में महंत ने कैमरा लगवा दिया था.
आरोप है कि सीसीटीवी का फुटेज महंत के मोबाइल पर एक्सेस था और वो इसे देखता था. महिला ने चेंजिंग रूम में कैमरा देख लिया. वो बाहर निकली और आसपास के लोगों को बताया. इस दौरान पता चला कि ये कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है.
जब वो महंत से बात करने पहुंची तो महंत बिगड़ गया. महिला ने पुलिस को कम्प्लेन की जिसके बाद पुलिस ने घाट के चेंजिंग रूम में लगे कैमरे की जानकारी ली और महंत पर केस दर्ज किया. जब तक महंत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मंदिर पहुंची वो फरार हो चुका था .
इसके बाद पुलिस ने महंत के संरक्षण में लगी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया. अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने ये कार्रवाई की है.